Uttarakhand DIPR
world cup

बेटियों ने रचा इतिहास, पहला विश्व कप किया देश के नाम

खबर शेयर करें
महिला विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराया

मुम्बई। भारत ने रविवार को नवी मुंबई के डीवाई स्टेडियम में खेले गए महिला विश्व कप क्रिकेट के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व विजेता बनने का गौरव हासिल किया है। खिताबी जीत के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भावुक होकर स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को गले लगा लिया। वहीं जीत के जश्ïन में सभी खिलाडिय़ों नेजमकर भांगड़ा किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 299 रन का लक्ष्य रखा इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई। इस तरह से भारत ने 52 रन से महिला विश्व कप फाइनल में पहली बार जीत हासिल की।

दक्षिण अफ्रीका की कप्तान एल वोल्वार्ट ने 101 रन की बेहतरीन पार खेली लेकिन उनकी यह पारी भारत को जीतने से नहीं रोक पाई। 52 साल के महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में यह भारत का पहला वनडे विश्व कप का खिताब है। पहला महिला वनडे विश्व कप 1973 में खेला गया था।

भारत ने 50 ओवर के खेल के बाद सात विकेट गंवाकर 298 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका के सामने 299 रन का लक्ष्य रखा था। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा और शेफाली वर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 58 रन और शेफाली ने 87 रन की पारी खेली। इसके अलावा स्मृति मंधाना ने 45 रन बनाए। वहींए ऋचा घोष ने 24 गेंद में 34 रन की तूफानी पारी खेली। जेमिमा रॉड्रिग्स 24 रन और कप्तान हरमनप्रीत कौर 20 रन बनाकर आउट हुईं। अमनजोत कौर ने 12 रन बनाए।

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने शेफाली वर्मा से गेंदबाजी कराने के फैसले को मैच का टर्निंग पॉइंट बताया। शैफाली ने फाइनल में सिर्फ 78 गेंदों में 87 रनों की विस्फोटक पारी तो खेली ही साथ ही 7 ओवर गेंदबाजी भी की। शैफाली ने सुने लुस और मारिजेन कप्प के महत्वपूर्ण विकेट अपने नाम किए। इस शानदार प्रदर्शन के लिए शैफाली को प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।

हरमनप्रीत ने जताया दर्शकों का आभार

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद दर्शकों का आभार जताते हुए कहा कि हमारे हर उतार-चढ़ाव में हमारे साथ खड़े रहने के लिए शुक्रिया। इस जीत का श्रेय हमारी पूरी क्रिकेट टीम, बीसीसीआई, चयनकर्ताओं और सभी देश वासियों को जाता है। लगातार तीन हार के बाद आपने टीम को कैसे प्रेरित किया? इस सवाल के जवाब में कौर ने कहा कि भले ही हम लगातार तीन मैच हार गए थे, लेकिन हमें पता था कि इस टीम में कुछ खास है जो मैच का रुख बदल सकती है। इसलिए मुझे लगता है कि इसका श्रेय हर सदस्य को जाता है। वे सकारात्मक रहे। उन्हें पता था कि हमें अगले तीन मैचों में क्या करना है।

विजेता टीम को अब तक सबसे बड़ी इनामी राशि

आईसीसी ने टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले घोषणा की थी कि महिला वनडे विश्व कप 2025 की विजेता टीम को अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि मिलेगी और ऐसा ही हुआ है। इस बार की चैंपियन टीम भारतीय टीम को 4.48 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी करीब 39.55 करोड़ रुपये दिए गए। यह इनामी राशि पिछले संस्करण यानी 2022 में हुए महिला वनडे विश्व कप की तुलना में चार गुना ज्यादा है। यह अब तक की सबसे बड़ी इनामी राशि है।

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री ने दी जीत की बधाई

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने इस ऐतिहासिक जीत पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई देते हुए एक्स हैंडल पर पोस्ट में लिखा, भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सभी सदस्यों को आइसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 जीतने पर मेरी हार्दिक बधाई! उन्होंने पहली बार जीत हासिल करके इतिहास रच दिया है। वे अच्छा खेल रही हैं और आज उन्हें अपनी प्रतिभा और प्रदर्शन के अनुरूप परिणाम मिला है। यह निर्णायक क्षण महिला क्रिकेट को और भी ऊंचाइयों पर ले जाएगा। जिस तरह से लड़कियों ने भारत को गौरवान्वित किया हैए मैं उनकी प्रशंसा करती हूं।’

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आईसीसी महिला विश्व कप 2025 जीतने पर हार्दिक बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा- आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम की शानदार जीत। फाइनल में उनका प्रदर्शन अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास से भरा था। टीम ने पूरे टूर्नामेंट में असाधारण टीम वर्क और दृढ़ता दिखाई। हमारी खिलाडिय़ों को बधाई। यह ऐतिहासिक जीत भविष्य के चैंपियन खिलाडिय़ों को खेलों में शामिल होने के लिए प्रेरित करेगी।

 

kaadi ad 1 Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top