हल्द्वानी। हल्द्वानी के मीरा मार्केट में मंगलवार देर रात एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा लाखों का सामान स्वाह हो गया। आग लगने से पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई। लोगों ने आग पर काबू करने की कोशिश की लेकिन आग आग काबू नहीं की जा सकी। सूचना के बाद दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची तब जाकर आग बुझाने में सफलता मिली।
मिली जानकारी के मुताबिक मीरा मार्केट में प्रमोद गुप्ता की वैशाली एम्पोरियम नाम से कपड़े की दुकान है। प्रमोद कुमार देर शाम दुकान को बंद करके अपने घर चले गए थे। देर रात करीब 11 बजे उन्हें सूचना मिली की उनकी दुकान से धुंआ उठ रहा है। आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन आग ज्यादा लगने की वजह से आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया। कुछ समय पर सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची और पानी की बौछारों से आग पर काबू पा लिया। आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका जताई जा रही है। गनीमत रही कि आग ज्यादा नहीं फैल पाई, नहीं तो भारी नुकसान हो सकता था। दुकानदार का कहना है कि त्यौहारी और शादियों के सीजन को देखते हुए दुकान में काफी सामान रखा गया था जिससे उसे लाखों का नुकसान हो गया है।






Leave a Comment