हल्द्वानी। अक्सर बेटियां मनचलों के कमेंट और छेड़छाड़ की घटना के बाद डर जाती हैं। मगर हल्द्वानी की कराटे गर्ल ने मिसाल पेश की है। छेड़छाड़ करने वाले मनचले को पकड़कर उसने भीड़ के सामने लात-घूसों से पीटा। घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया में वायरल हो रहा है। पुलिस ने वीडियो की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: दिल्ली मार्ग पर परिवहन निगम चलाएगा 70 सीएनजी बसें
वीडियो नैनीताल रोड स्थित ठंडी सड़क पर बुधवार शाम का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो में एक युवती एक युवक को लात-घूसों से पीट रही है। युवती की जो आवाज सुनाई दे रही है, उसमें वह कह रही है कि और करेगा छेड़छाड़। बताया जा रहा है कि युवती कराटे गर्ल है और कराटे सीखने के लिए नैनीताल रोड पर जाती है।
यह भी पढ़ें: 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है Teachers’ Day
पिछले एक महीने से वापस लौटने समय कुछ मनचले उसका पीछा कर कमेंट कर रहे थे। बुधवार को भी मनचलों ने उसके लिए कमेंट्स किए। इस पर युवती ने एक मनचले को पकड़ लिया। इसके बाद उसे जमकर पीटा।