WhatsApp Image 2024 08 08 at 20.33.44 jpeg e1723130000922

जनसुनवाई में कमिश्नर दीपक रावत ने भूमि विवाद का ममला निपटाया, पीड़ित को दिलाए 15 लाख

खबर शेयर करें

हल्द्वानी । गुरूवार को आयुक्त दीपक रावत ने जनसुनवाई कर भूमि विवाद के मामले में दोनो पक्षों के साथ राजस्व के अधिकारियों को तलब कर विवाद का निपटारा किया।
इस कडी में एक भूमि विवाद में आयुक्त श्री रावत ने दीपक साह को 15 लाख की धनराशि वापस कराने निर्देश दिये। दीपक साह ने आयुक्त को बताया कि एक सप्ताह समय के भीतर ऋचा सिंघल को 15 लाख की धनराशि वापस कर दी जायेगी।
जनसुनवाई में ऋचा सिंघल ने बताया कि वर्ष 2023 में उन्होंने दीपक साह से ऊचापुल जलवायु विहार मे प्लाट क्रय किया था। स्थल पर प्लाट का रकबा नही होने से ऋचा सिंह को चौहदी की पैमाइश से वह भूखण्ड पूर्व में दूसरे व्यक्ति के नाम दर्ज हो चुकी थी। ऋचा सिंघल की शिकायत पर आयुक्त ने दोनो पक्षों को तलब कर विक्रेता ने अपनी गलती स्वीकारी। जिस पर विक्रेता दीपक साह द्वारा बताया कि 15 लाख की धनराशि एक सप्ताह के भीतर वापस कर दी जायेगी। आयुक्त ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर धनराशि वापस नही करने पर लैंडफ्रॉड एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी।
जनसुनवाई में कमलेश मेहता ने बताया कि रौशिला क्षेत्र मे उनके द्वारा 34 नाली भूमि क्रय की थी लेकिन मौके पर अन्यत्र व्यक्ति पंकज भटट ने भी उक्त खाते में अपनी भूमि का दावा किया। जिस पर आयुक्त ने तहसीलदार नैनीताल को मौके पर जाकर पैमाइश कर जांच के पश्चात रिपोर्ट प्रस्तुत कराने के निर्देश दिये ताकि अगली जनसुनवाई में लम्बित समस्या का समाधान हो सके।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top