नई दिल्ली। अयोध्या में भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं और देशभर में समारोह के लेकर उत्साह बना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी तैयारियों की बराबर जायजा ले रहे हैं। इन दिनों प्रधानमंत्री राम से जुड़े भक्ति गीतों को लेकर भी काफी चर्चा में हैं। इसी कड़ी में उन्होंने बिहार की यूट्यूबर स्वाति मिश्रा के आवाज की खूब तारीफ की थी। प्रधानमंत्री को अब एक बार फिर से एक सिंगर की आवाज ने आकर्षित किया है। वे सिंगर हैं जुबिन नौटियाल। पीएम मोदी ने प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल की आवाज को लेकर तारीफ की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- ‘भगवान श्री राम की प्राण-प्रतिष्ठा के मौके पर अयोध्या के साथ-साथ देश राममय हो रहा है। रामलला की भक्ति में रमे जुबिन नौटियाल जी, पायल देव जी और मनोज मुंतशिर का स्वागत भजन दिल को छू लेने वाला है।’
हाल ही में उन्होंने स्वाति मिश्रा की आवाज पर मंत्रमुग्ध होने की बात कही थी, वहीं अब जुबिन नौटियाल के राम से जुड़े भजन पर भी उन्होंने अपना एक पोस्ट किया है।
![प्रधानमंत्री ने सिंगर जुबिन नौटियाल की आवाज की तारीफ की 6 Hosting sale](https://devbhoomidarshan.in/wp-content/uploads/2025/01/280120250645.avif)
![प्रधानमंत्री ने सिंगर जुबिन नौटियाल की आवाज की तारीफ की 7 Follow us on Google News](http://reportring.com/wp-content/uploads/2024/02/google-news-icons.png)
![प्रधानमंत्री ने सिंगर जुबिन नौटियाल की आवाज की तारीफ की 8 Follow us on WhatsApp Channel](https://reportring.com/wp-content/uploads/2024/06/whatsapp-channel-icon.png)