Report ring desk
हल्द्वानी। पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल ने देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया। साथ ही महिला सहित एक पुरूष को भी दबोचा है। एक महिला मौके से फरार होने में सफल रही। पुलिस ने मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी बरामद की हैं।
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम को लंबे समय से भट्ट कालोनी स्थित एक मकान में देह व्यापार का धंधा चलने की सूचना मिल रही थी। सूचना मिलने पर सेल की प्रभारी एसआई दीपा जोशी की अगुवाई में टीम ने मकान में बीती रात छापा मारा और महिला और पुरूष को आपत्तिजनक स्थिति में दबोच लिया। बताया जा रहा है कि मकान को एक महिला ने 15 हजार रूपए महीने के हिसाब से किराए पर लिया था, जहां पर सेक्स रैकेट चल रहा था। । पंचायत घर में रहने वाली एक और महिला भट्ट कालोनी में रहने वाली महिला को लड़कियां मुहैया कराती थी।
टीम ने नैनीताल जिले के एक क्षेत्र में रहने वाली महिला को आवास विकास कालोनी काठगोदाम के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ लिया। पुलिस ने महिला की काउंसिलिंग कराकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। वहीं किरायेदार और युवक के खिलाफ देह व्यापार के तहत मुकदमा दर्ज किया है। वहीं किराएदार का सत्यापन नहीं कराने पर महिला मालकिन का चालान काटा गया है। टीम में एएचटीयू प्रभारी एसआई दीपा जोशी, कां. मोहन किरौला, महेन्द्र भोज शामिल रहे।