Report ring Desk
नई दिल्ली। देश के लिए अपनी जान की कुरबानी देने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद की याद में ए एंड एस फार्मेसी, सम्राट फाउंडेशन एंड ट्रस्ट, न्यू होराइजन फाउंडेशन द्वारा गौतमपुरी नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया यूनानी तिब्बी कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सैयद अहमद खान ने की और हकीम अता उर रहमान अजमली ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में निगम पार्षद सत्या शर्मा, रिजवान चौधरी, डॉ. सैयद निखत हुसैन नदवी चेयरमैन न्यू एरा होराइजन ट्रस्ट, डॉ.अनवर अली, सद्दाम प्रधान जी, हाजी शमीम अहमद, हाफिज शकील अहमद शामिल हुए।
कार्यक्रम की शुरुआत हकीम मुर्तजा देहलवी द्वारा नात नबी और कारी तनवीर नौमानी की तिलावत ए कुरान से हुई। शिविर में लगभग 300 मरीजों ने अपनी जांच कराई तथा नि:शुल्क दवा भी ली। चिकित्सा शिविर में योग गुरु डॉ. बदरूल इस्लाम ने योग आसन भी सिखाए।
इस अवसर पर डॉ. सैयद अहमद खान ने कहा कि देश की खातिर अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर अब्दुल हमीद हम सब के लिए एक मिसाल हैं। उन्होंने कहा कि वीर अब्दुल हमीद की याद में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए ताकि लोगों में देश सेवा और बलिदान देने की भावना पैदा हो। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण में हर व्यक्ति की भागीदारी ही देश भक्ति का सबसे बड़ा सबूत है। हमे अपने जीवन में से कुछ वक्त देश के लोगों की सेवा में लगाना चाहिए।
वीर अब्दुल हमीद की वीरता को याद करते हुए हकीम अता उर रहमान अजमली ने कहा कि 1965 के युद्ध में वीर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के खिलाफ एक ऐसी मिसाल कायम की थी जिसे दुनिया नहीं भूलेगी। उन्होंने सात टैंक नष्ट कर दिए थे उनका उत्साह देखकर अन्य सैनिकों का भी मनोबल बढ़ गया और पाकिस्तानी सेना में भगदड़ मच गई। उन्होंने कहा कि संस्था ने वीर अब्दुल हमीद की याद में हर साल कार्यक्रम और नि:शुल्क चिकित्सा शिविर के आयोजन किया है और यह हमारा दूसरा शिविर है। कार्यक्रम में सामाजिक सेवाओं में अग्रणी रहने वाले समाजसेवियों और पत्रकारों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
शिविर में सेवा देने वालों में डॉ. शकील अहमद, हकीम मुर्तजा देहलवी, डॉ. बदरूल इस्लाम, हकीम सादिक के नाम शामिल हैं। प्रमुख प्रतिभागियों में यूसुफ मलिक, जाहिद अहमद, मुफ्ती दिलशाद कासमी, कारी अहमद अब्दुल्ला कासमी, कारी इरफान अलीमी, मास्टर मुहम्मद तनसीर, अरशद चौधरी, अफशीन मिर्जा, असगर अली अंसारी आदि के नाम शामिल हैं।