आज के दौर में पैन कार्ड (PAN Card) जरूरी डाक्यूमेंट है। बैंक में अकाउंट खोलना हो, प्रॉपर्टी खरीदनी हो या फिर अन्य फाइनेंशियल काम हों। पैन कार्ड के बिना अटक सकते हैं। कह सकते हैं कि पैन कार्ड एक तरह की पहचान है। जरा सोचिए इतना जरूरी डाक्यूमेंट खो जाए या टूट जाए तो कई काम अटक सकते हैं। ऐसी स्थिति में आयकर विभाग (Income Tax Department) की ई-पैन ( E- PAN )सर्विस बेहद मददगार है। आप महज 10 मिनट में घर बैठे ही इसे पा सकते हैं। इसमें पैसा भी खर्च नहीं होता है। ऑफलाइन प्रोसेस में लगने वाले लंबे समय भी बचा जा सकता है।
पैन कार्ड खोने या फिर टूट जाने पर आयकर विभाग ने ई-पैन बनवाने की सुविधा दी है। इस काम में महज दस मिनट लगते हैं। आप अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) की मदद से ई-पैन कार्ड जेनरेट कर सकते हैं। आय कर विभाग ने पैन कार्ड बनवाने की ऑफलाइन प्रक्रिया में लगने वाले लंबे समय से लोगों को राहत देने के लिए यह सुविधा दी है। ऑफलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आवेदन, वेरिफिकेशन समेत अन्य प्रोसेस में करीब दो हफ्ते लग जाते हैं। ई-पैन अप्लाई करने के लिए आधार कार्ड होना चाहिए। आधार कार्ड का पैन कार्ड और मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए।
ई पैन कार्ड डिजिटली सिग्नेचर्ड कार्ड होता है। यह आधार से ई-केवाईसी जानकारी के वेरिफिकेशन के बाद जारी किया किया जाता है। आधार कार्ड में दी गई सभी जानकारी सही होनी चाहिए। ई पैन और आधार की जानकारी एक-दूसरे से मैच होनी चाहिए।
E- PAN के लिए इस प्रोसेस को फालो करें
आयकर विभाग के पोर्टल (https://www.incometax.gov.in/iec/foportal/) पर लॉग इन करें ।
अब होमपेज ओपन होने पर आपको यहां पर दिख रहे इंस्टेंट ई-पैन ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद नए ई-पैन पेज पर click Get New e-PAN को सेलेक्ट करना होगा।
न्यू ई-पैन पेज पर आधार नंबर दर्ज करने के बाद कन्फर्म चेकबॉक्स चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें।
OTP वैलिडेशन पेज पर मैंने शर्तों को पढ़ लिया है और आगे बढ़ने के लिए सहमत हूं पर क्लिक करें। अब आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का ओटीपी आएगी , जिसे तय स्थान पर दर्ज करें।
UIDAI के साथ आधार की जानकारी वेरिफाई करने के लिए चेकबॉक्स चुनें और जारी रखें पर क्लिक करें।
वैलिडेशन आधार डिटेल पेज पर मैं चेकबॉक्स को स्वीकार करता हूं, ऑप्शन चुनकर जारी रखें पर क्लिक करें।
इसके बाद आपके मोबाइल सक्सेसफुल का मैसेज आएगा, इसमें दी गई एक्नॉलेजमेंट आईडी नोट कर लें।
ई-पैन कार्ड को ऐसे करें डाउनलोड
आपके द्वारा ई-पैन कार्ड की रिक्वेस्ट के बाद नंबर आता है इसे डाउनलोड करने की प्रोसेस बेहद आसान है। आप अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से e-Filing portal में लॉग इन करें। उसके बाद डैशबोर्ड पर सर्विस ई-पैन देखें/डाउनलोड ऑप्शन पर क्लिक कर दें। इसके बाद आपसे आपका 12 अंकों का आधार नंबर मांगा जाएगा, इस दर्ज कर जारी रखें विकल्प पर क्लिक कर दें। ऐसा करते ही आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगी , जिसे दर्ज करने के बाद आप अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं ।