अल्मोड़ा, जागेश्वर। स्कूल से छुट्टी के बाद घर लौट रही छात्रा की जेसीबी मशीन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में छात्रा बुरी तरह घायल हो गई थी। जिसे उपचार के लिए जिला मुख्यालय स्थित बेस अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद इलाके में शोक छा गया और छात्रा के परिवार में कोहराम मच गया। छात्रा रा.इ.कालेज नैनी चौगर्खा में कक्षा नौ में पढ़ती थी।
मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार को स्कूल की छुट्टी के बाद रा.इ.का. नैनी चौगर्खा में पढऩे वाली हरड़ा गांव की छात्रा मनीषा अपने स्कूल के साथियों के साथ घर जा रही थी। न्योलीखान के पास बच्चों को जेसीबी दिखाई दी। बच्चों ने जेबीसी ऑपरेटर से लिफ्ट ली और उसमेें सवार हो गए। बताया जा रहा है कि कुछ बच्चे जेसीबी के लोडर बोकेट में भी बैठ गए। मनीषा पुत्री दीवान सिंह गैड़ा ग्राम हरड़ा भी जेबीसी के लोडर बोकेट में बैठी थी। न्योलीखान के पास जेबीसी ढलान में चल रही थी तभी मनीषा का संतुलन बिगड़ गया और वह नीचे गिर गई। जेसीबी ऑपरेटर कुछ समझ पाता इससे पहले वह जेसीबी की चपेट में आकर बुरी तरह जख्मी हो चुकी थी। गंभीर हालत में परिजन छात्रा को जिला मुख्यालय स्थित अल्मोड़ा बेस अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान छात्रा ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद क्षेत्र में शोक छा गया और मृतक छात्रा के परिवार में कोहराम मच गया। मृतका का एक छोटा भाई और एक बहन है। वह भाई-बहनों में सबसे बड़ी थी।


Leave a Comment