Report ring Desk
देहरादून। उत्तराखण्ड सरकार मुख्यमंत्री दाल पोषित योजना के तहत राशनकार्ड धारकों को चने की दाल सस्ते दाम में देने जा रही है। योजना के तहत राज्य में दस लाख 34 हजार 461 राशनकार्ड धारकों का इसका फायदा मिलेगा। प्रति कार्ड दो किलो दाल 52 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से मिलेगी। आरएफसी कुमाऊं ने जिलेवार दाल की लिस्ट आवंटित भी कर दी है।
आरएफसी कुमाऊं बीएस चलाल ने जारी एक आदेश में कहा है कि आवंटित मात्रा के अनुसर दाल के पैकेट लेकर कार्ड धारकों को निर्धारित दरों पर वितरित की जाएगी। आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर किसी भी वितरण केंद्र से खराब दाल की सूचना मिलती है तो जिला पूर्ति अधिकारी और वरिष्ठ विपणन अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना से लगातार बढ़ती दालों की कीमतों से लोगों को राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक राशन कार्ड पर दो किलो दाल दी जाएगी, जिसकी कीमत 52 रुपए प्रति किलोग्राम तय की गई है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि आगामी मानसून के दौरान राशन विक्रताओं की समस्या को ध्यान में रखते हुए खाद्य आपूर्ति विभाग ने सभी राशन विक्रताओं को जुर्ला से सितम्बर तक तीन माह का राशन उपलब्ध करा दिया गया है।

