बागेश्वर। बागेश्वर जिले के गिरेछीना मोटर मार्ग में एक पिकअप के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई जबकि तीन लोग घायल हो गए, घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बागेश्वर गिरेछीना मोटर मार्ग में नैलगाड के समीप एक पिकअप गहरी खाई में गिर गया। बताया जा रहा है कि चालक को नींद आने के कारण यह दुर्घटना हुुई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिकअप संख्या यूके-018 सीए-6994 बागेश्वर-गिरेछीना मार्ग स्थित नैलगाड़ के पास गहरी खाई में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में रामपुर निवासी इरशाद अहमद, असलम व साजिद की मौत हो गई। जबकि जेहरान खान, आकाश, सुलेमान घायल हो गए। घटना की सूचना के बाद पुलिस व दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। कोतवाल कैलाश नेगी ने बताया कि पिकअप में सवार सभी लोग रामपुर जिले के हैं। बताया जा रहा है कि बेरीनाग में लगने वाले मेले में शामिल होने के लिए ये लोग जा रहे थे। लेकिन चालक को नींद की झपकी आने से यह हादसा हो गया। मामले की जांच की जा रही है।

