Uttarakhand DIPR
01

शिक्षक दिवस पर पॉच दिवसीय शिक्षक पर्व का आयोजन

खबर शेयर करें
मेकाले शिक्षा के प्रभाव के कारण संस्कृत को अंग्रेज़ी शिक्षा का कोपभाजन बनना पड़ा- प्रो. वाचस्पति शर्मा

Report ring Desk

नई दिल्ली। यूजीसी के निर्देश पर इस बार शिक्षक दिवस को ‘शिक्षक पर्व’ के रुप में मनाया जा रहा है। इसी उपलक्ष्य में सीएसयू दिल्ली के कुलपति की अध्यक्षता मे पांच दिवसीय शिक्षक पर्व का उदï्घाटन किया गया।
इस अवसर पर जाने-माने शिक्षाविद् व राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रो. वाचस्पति शर्मा त्रिपाठी सारस्वत ने मुख्य अतिथि के के तौर पर बोलते हुए कहा कि देश में मेकाले शिक्षा के प्रभाव के कारण संस्कृत को अंग्रेज़ी शिक्षा का कोपभाजन बनना पड़ा जिसके कारण समाज में गुरु की महत्ता घट गई। इस कारण भी देश की स्थिति थोड़ी बिगड़ती गई। प्रो शर्मा का यह भी विचार था कि यद्यपि कालिदास ने शिक्षक शब्द का प्रयोग किया है। लेकिन भारतीय परंपरा में में गुरु, आचार्य तथा उपाध्याय के रुप में गुणवत्ता के अनुसार उनका नाम रखा गया है। गुरु इनमें सबसे महत्त्वपूर्ण हुआ करते थे क्योंकि याज्ञवल्क्य स्मृति के अनुसार गुरु का शिष्यों के प्रति गर्भाधान संस्कार से लेकर उपनयन संस्कार तक शिष्यों के प्रति गुरु का उत्तरदायित्व होता था। उसके बाद आचार्य का स्थान था क्योंकि ये आचार्य अपने शिष्यों को ज्ञान देने के साथ उपनयन का भी ध्यान रखते थे। उपनयन के बाद ही वेद अध्ययन संभव हुआ करता था। तीसरे स्थान पर उपाध्याय का होता था जो किसी वेद के एक भाग को पढ़ाते थे वह भी अपने अर्थ लाभ के लिए। अत: प्रो शर्मा का मानना था कि आज के अधिसंख्य शिक्षक उपाध्याय ही लगते हैं ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष तथा कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी ने कहा कि यह बात सही है कि आज के लगभग सभी शिक्षकों को उपाध्याय तो कहा जा सकता है। लेकिन आज विश्वविद्यालय के बदलते संरचना तथा उनके ऊपर अन्य अकादमी उत्तरदायित्वों के कारण पारंपरिक गुरु या आचार्य बनने में कठोर परिश्रम की आवश्यकता है। लेकिन यह बात भी सच है कि आज के शिक्षक अपने जिस विषय को पढाते हैं, कम से कम उनको उनमें विशेषज्ञता अवश्य अर्जित करनी चाहिए। दुनिया में शिक्षक से बढ़ कर और कोई श्रेष्ठ पद नहीं और हमें इस बात पर गौरव करना चाहिए कि हमारा जन्म परिवार, समाज तथा तथा देश को सुशिक्षित तथा निखारने के लिए ही हुआ है। हम आशा करते हैं कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020 से और अधिक बहुआयामी प्रतिभा के ऊर्जस्वी शिक्षक समाज का निर्माण करेंगे।

02th
युवा विद्वान डा मधुकेश्वर भट्ट के निर्देशन में रुस से आये पीएचडी के शोध छात्र आन्द्रे रुजोहोलकी ने संस्कृत सीखने में भारत के गुरुकुलीय शिक्षा के महत्त्व को अंकन करते हुए केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालयए दिल्ली के शैक्षणिक महत्त्व पर प्रकाश डाला और रुजोहोलकी ने कुलपति प्रो श्रीनिवास वरखेड़ी, प्रो राधावल्लभ त्रिपाठी तथा प्रो ललित त्रिपाठी आचार्यों का भी उल्लेख किया।
प्रो बनमाली विश्वाल तथा प्रो कुलदीप शर्मा ने क्रमश: अतिथियों का स्वागत तथा धन्यवाद ज्ञापन किया । डा चक्रधर मेहर ने मंच का संचालन किया । इस पांच दिवसीय शिक्षक पर्व का संयोजिका तथा सह संयोजिका क्रमश: डा अमृता कौर तथा श्रीमती स्नेहलता उपाध्याय हैं ।

 

gadhi 2
Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top