Report ring Desk
देहरादून। उत्तराखंड के कुमाऊं समेत अन्य क्षेत्रों में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से मंगलवार को 11 और लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के चलते यहां का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। भूस्खलन की वजह से जगह-जगह सड़क मार्ग टूट गया है। कई राजमार्गो पर यात्री भी फंसे हुए हैं। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मूसलाधार बारिश से प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया। बाद में उन्होंने रुद्रप्रयाग पहुंचकर नुकसान के आकलन की समीक्षा भी की।
मुख्यमंत्री धामी ने लोगों से अनुरोध किया है कि इस स्थिति में धैर्य बनाकर रखें। हम हर संभव मदद करने के लिए तैयार हैं। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। मौसम विभाग ने बताया है कि आज देर रात तक मौसम ठीक हो जाएगाए बाद में स्थिति सामान्य हो जाएगी।