Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में शनिवार को 38 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। अब राज्य में कोरोना के 492 सक्रिय मामले हैं। उत्तराखंड में कुल संक्रमितों की संख्या 342374, कुल ठीक हुए मरीजों की संख्या 328476 और कोरोना से हुई कुल मौत 7367 हो गईं हैं।
शनिवार को राज्य में ब्लैक फंगस के चार नए मामले सामने आए हैं और दो मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। अब तक कुल मरीजों की संख्या 568, कुल मौत 126 और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 246 हो गई है।


