Report ring desk
देहरादून। राज्य में ब्लैक फंगस को महामारी घोषित कर दिया है। शनिवार को इस संबंध में उत्तराखंड सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।
ब्लैक फंगस से शुक्रवार को महिला समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी। एम्स ऋषिकेश में ब्लैक फंगस से संक्रमित दो मरीजों की मौत हुई थी, वहीं रुड़की की एक महिला की हिमालयन अस्पताल जॉलीग्रांट में इलाज के दौरान दम तोड़ा। राज्य में अब तक ब्लैक फंगस से मरने वाले लोगों की संख्या पांच हो गई है। एम्स ऋषिकेश में अब तक ब्लैक फंगस के 61 केस सामने आ चुके हैं।

वहीं सरकार कोविड की वजह से अपने माता पिता को खो चुके बच्चों को भरण पोषण के लिए हर महीने ढाई हजार रुपए देगी।
इसके अलावा बच्चों को सरकारी आवासीय स्कूलों में फ्री शिक्षा और राशन दिया जाएगा। बच्चों के वयस्क होने तक इनकी पैतृक संपत्ति को कोई खुर्द न करे, इसके लिए संबंधित जिलों के जिला अधिकारी जिम्मेदार होंगे।

