Report ring desk
हल्द्वानी। डेढ़ महीने बाद राहतभरी खबर है। कुमाऊं के सबसे बड़े कोविड अस्पताल सुशीला तिवारी अस्पताल में कोविड के मरीजों की संख्या में कमी आई है साथ ही 170 ऑक्सीजन बेड खाली हैं।
अप्रैल में कोविड के केस बढ़ने से अस्पतालों में आक्सीजन बेड का संकट हो गया था। लोग आक्सीजन के लिए परेशान हो रहे थे। एसटीएच के एमएस डॉ अरुण जोशी ने बताया कि अस्पताल में कोविड पॉजिटिव 264 मरीज भर्ती हैं। 130 की हालत गंभीर है और 50 अतिगंभीर है। इससे पहले 16 मई को 385, 17 मई को 347, 18 मई को 329, 19 मई को 311 और 20 मई को 283 मरीज भर्ती थे।


