Report ring desk
देहरादून। विवाह समारोहों से भी कोरोना संक्रमण फैल रहा है। हालांकि सरकार ने शादी में शामिल होने के लिए 20 लोगों की ही अनुमति दी है।
प्रदेश सरकार ने अब विवाह समारोहों में शामिल होने के लिए आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य करने जा रही है। इस संबंध में एक दो दिन के भीतर आदेश जारी हो जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश में चल रहे कोविड कर्फ्यू की अवधि भी एक हफ्ते और बढ़ाए जाने की संभावना है। कोविड कर्फ्यू 18 मई की सुबह समाप्त हो रहा है। प्रदेश सरकार के प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार हालात नहीं सुधरे तो कर्फ्यू बढ़ाया जाएगा।