Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को 24 घंटे के अंदर 168 मरीजों की मौत हुई है। वहीं, 5541 नए संक्रमित मिले हैं। आज 4887 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या 74480 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को देहरादून जिले में सबसे अधिक 1857 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं।
हरिद्वार जिले में 591, नैनीताल में 517, ऊधमसिंह नगर में 717, पौड़ी में 335, टिहरी में 271, रुद्रप्रयाग में 158, पिथौरागढ़ में 103, उत्तरकाशी में 371, अल्मोड़ा में 87, चमोली में 210, बागेश्वर में 96 और चंपावत में 228 संक्रमित मिले।