Report ring desk
पौड़ी। पौड़ी में एक एंबुलेंस संचालक ने तीन किमी के चार हजार रुपये वसूल लिये। पौड़ी में समाज कल्याण विभाग के एक वरिष्ठ सहायक की कोरोना से मौत हो गई। अस्पताल ने शव ले जाने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं की, परिजनों ने निजी एंबुलेंस की तो एंबुलेंस संचालक ने मात्र तीन किमी के चार हजार रुपये लिए।
समाज कल्याण विभाग में सेवारत एक वरिष्ठ सहायक की रिपोर्ट 20 अप्रैल को पॉजिटिव आई थी। पहले वह होम आइसोलेशन में थे, अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें 28 अप्रैल को पहले जिला अस्पताल व वहां से रेफर होने के बाद बेस अस्पताल श्रीनगर में भर्ती किया गया।
सोमवार सुबह करीब 8 बजे संक्रमित कर्मचारी की मौत हो गयी। शव को श्मशान घाट ले जाने के लिए चार घंटे तक अस्पताल से एंबुलेंस नहीं मिली। निजी एंबुलेंस संचालक ने शव को घाट तक पहुंचाने के लिए चार हजार रुपये ले लिये।