Report ring desk
देहरादून। सोमवार को उत्तराखंड में 412 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। इसके बाद अब प्रदेश में मरीजों की संख्या 15529 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटन के अनुसार, आज सबसे ज्यादा 131 मरीज हरिद्वार और 124 मरीज ऊधमसिंह नगर में सामने आए हैं। वहीं, नैनीताल में 66,देहरादून में 27,टिहरी में 25, उत्तरकाशी में 22, पौड़ी में 10, चमोली में तीन, चंपावत में दो, बागेश्वर और रुद्रप्रयाग में एक-एक संक्रमित मिले हैं।