Report ring desk
देहरादून। उत्तराखंड में मंगलवार को 411 कोरोना पॉजिटिव मामले मिले हैं जबकि दो संक्रमितों की मौत हो गयी। इसके बाद कुल संक्रमित मामलों की संख्या 10432 हो चुकी है। प्रदेश अभी 3787 एक्टिव केस है जबकि 6470 संक्रमित ठीक हो चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार जिले में 143 कोरोना मरीज मिले हैं। इसके अलावा देहरादून जिले में 82 ,नैनीताल जिले में 49, टिहरी जिले में 39 ,अल्मोड़ा जिले में 36, ऊधमसिंह नगर जिले में 32 , उत्तरकाशी जिले में 10, पौड़ी में नौ, चंपावत में आठ, रुद्रप्रयाग जिले में तीन संक्रमित मरीज मिले हैं।
मंगलवार को दो संक्रमित मरीजों की मौत हुई है। इसमें एम्स ऋषिकेश और सुशीला तिवारी मेडिकल कालेज में एक-एक संक्रमित ने दम तोड़ा है।