By Suresh Agrawal Kesinga
केसिंगा। विश्व पशु-दिवस अथवा पशु कल्याण दिवस केसिंगा एनिमल वेलफ़ेयर ऑर्गनाइजेशन के तत्वावधान में सम्पूर्ण शालीन भाव से मनाया गया। इस अवसर पर कोविड-19 दिशा-निर्देशों का पालन करते हुये आयोजित कार्यक्रम में संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा संकल्प लिया गया कि आगामी कुछ दिनों में केसिंगा प्रखण्ड की तमाम 26 ग्राम पंचायतों में घूम-घूम कर पशुओं के भरण-पोषण एवं उनके स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का अध्ययन कर तमाम तथ्य जुटाये जायेंगे एवं आवश्यक होने पर विभिन्न स्थानों पर उनकी स्वास्थ्य जांच हेतु शिविर भी आयोजित किये जायेंगे।
कार्यक्रम का आगाज़ ऑर्गनाइजेशन अध्यक्ष अनूप कुमार जैन के स्वागत भाषण से हुआ, जिसमें उन्होंने अपने संगठन के उद्देश्य, पशु-प्रेम एवं मानव के लिये उनकी उपादेयता के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने पर महत्वपूर्ण उदगार व्यक्त किये।
इस मौके पर कार्यक्रम में उपस्थित केसिंगा पशु चिकित्सालय के लाइवस्टॉक डॉक्टर शरद कुमार प्रहराज, कश्रुपड़ा लाइवस्टॉक डॉक्टर पवित्र कुमार विश्वास तथा लइतरा के लाइवस्टॉक डॉक्टर कपिल देव महला द्वारा भी पशुओं के पालन-पोषण एवं उनकी चिकित्सा सम्बन्धी अहम पहलुओं पर रोशनी डाली गयी। उन्होंने 4 अक्तूबर 1931 को इटली के फ्लोरेंस शहर से शुरू हुये विश्व पशु दिवस के उद्देश्यों को भी भली-भांति समझाया।
विशेष आयोजन में संगठन सचिव मनीष अग्रवाल, सदस्य विकासचंद्र अग्रवाल, भवानीशंकर जैन, भाविन सोलंकी, राकेश जैन एवं आदित्य साहू आदि का योगदान प्रशंसनीय रहा। कार्यक्रम में उपस्थित तमाम पशुधन चिकित्सकों को उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिये संगठन द्वारा अंग-वस्त्र एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।