नई दिल्ली। रामलला के जन्मोत्सव पर पूर्वी दिल्ली के स्वास्थ्य विहार क्षेत्र के गुजरात विहार में राधा श्यामसुंदर ट्रस्ट व भक्तजनों के सहयोग से 17 रामजन्मोत्सव से 23 अप्रैल हनुमान जन्मोत्सव तक भव्य वाल्मिकी रामायण का आयोजन किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य में एक भव्य कलशयात्रा का आयोजन किया गया जिसमें 251 महिलाओं ने भक्तिभाव से ओत-प्रोत होकर भव्य कलश यात्रा निकाली।
इस अवसर पर प्रसिद्ध कथावाचक गौरदासजी महाराज के मुखारविंद से भक्तजनों को महर्षि वाल्मिकीजी का चरित्र व लवकुश के बारे में सुनने को मिला और भव्य रूप में रामलला का जन्मोत्सव मनाया गया। बड़ी संख्या में बच्चों, महिलाओं, पुरुष व बुजुर्गों ने अपने आराध्य श्रीराम के जन्मोत्सव का आनंद उठाया और 500 वर्ष बाद अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के बाद आई श्रीरामनवमी को लेकर अत्यंत उत्साह के साथ रामकथा का श्रवण किया।