Report Ring Desk
हल्द्वानी। यूरोप के दक्षिणी तट पर स्थित देश मोंटेनेग्रो में 16 से 22 फरवरी तक होने जा रही बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हल्दूचौड़ की बेटी लक्की राणा मुक्कों का दमखम दिखाएगी। टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए वह अन्य खिलाड़ियों के साथ रवाना हो गयी हैं।
बॉक्सिंग कोच भूपेश भट्ट ने बताया कि हल्दूचौड़ के ग्राम धनपुर निवासी देवेंद्र सिंह राणा की बेटी लक्की राणा खष्टी देवी गुरुरानी हल्दूचौड़ की इंटरमीडिएट की छात्रा हैं। 18 से 21 जनवरी तक रोहतक के राजीव गांधी खेल स्टेडियम स्थित नेशनल बॉक्सिंग एकेडमी में उनका चयन किया गया। लक्की का यह दूसरा अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट है। वह कुमाऊं बॉक्सिंग क्लासेस के कोच भूपेश भट्ट से पिछले पांच वर्षों से प्रशिक्षण ले रही हैं।