Report ring desk
देहरादून। कोरोना काल में बेरोजगार हुए युवक ने कमाई के लिए नशे का धंधा अपना लिया। पुलिस ने उसे 420 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
पुलिस के अनुसार रात में चेकिंग के दौरान एक स्कूटर सवार रोकने पर घबरा गया। शक होने पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास चरस बरामद हुई।
आरोपी का नाम पंकज भटृ है। वह पिथौरागढ़ कर रहने वाला है। पंकज कोरोना काल से पहले प्राइवेट कंपनी में काम करता था।
लाॅकडाउन में उसकी नौकरी चले गई थी। इसके बाद वह चरस बेचने वालों के संपर्क में आया और चरस बेचने लगा। पुलिस आरोपी के साथियों की तलाश में जुट गई है।