Report ring desk
अल्मोड़ा। शहरफाटक क्षेत्र में 5.16 किलो चरस के साथ दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसमें एक बीए का छात्र भी शामिल है। स्कूटी की डिग्गी में छिपा कर रखी गई चरस हल्द्वानी ले जाई जा रही थी। इसकी कीमत 5.16 लाख रुपये आंकी गई है।
एंटी ड्रग टास्क फोर्स व लमगड़ा पुलिस के संयुक्त अभियान के दौरान शहरफाटक क्षेत्र में बगैर हेलमेट स्कूटी सवार दो युवकों को रोका गया। कागजात मांगे जाने पर चालक ने डिग्गी खोली तो पुलिस की नजर एक थैली पर पड़ी। इस पर दोनों युवक घबरा गए।पुलिस ने तलाशी ली तो थैली से 516 किलो चरस बरामद हुई।
पकड़े गए युवकों के नाम पवनेश कुमार पुत्र शेरी राम निवासी गलनी पोस्ट कालागर व टीकम सिंह चिलवाल पुत्र भूपाल सिंह चिलवाल निवासी चमोली गांव पोस्ट बडौन तहसील धारी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी सीज कर दी गई है। पवनेश हल्द्वानी स्थित एक होटल में काम करता है जबकि टीकम सिंह पतलोट महाविद्यालय ,धारी नैनीताल, में बीए का छात्र है।