Report ring desk
भवाली। भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुनस्यारी के लिए निकली रोडवेज बस रेलिंग से टकराकर खाई में लटक गई। इससे बस में सवार चालक परिचालक समेत 31 यात्रियों की सांसें अटक गईं।
यात्रियों को लेकर बस दिल्ली से मुनस्यारी जा रही थी। मंगलवार की रात 2 .30 बजे बस गरमपानी में दोपाखी पुल के पास रेलिंग से टकराकर खाई की तरफ लटक गई।
बस लटकने की सूचना मिलते ही खैरना चौकी पुलिस से कांस्टेबल जगदीश धामी और राजेंद्र सती मौके पर पहंचे। उन्होंने बस में सवार यात्रियों को राहगीरों की मदद से खिड़कियों से बाहर निकाला। परिचालक भूपाल राम ने बताया कि सभी यात्रियों को अन्य वाहनों से आगे के लिए रवाना किया गया।


