WhatsApp Image 2024 01 05 at 10.12.06

स्वाथ्य विभाग में आएंगी दस हजार भर्तियां

खबर शेयर करें

Report ring desk
देहरादून। स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में इस साल दस हजार पदों पर भर्ती करेगा। इसमें रुद्रपुर और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेजों के पद के अलावा लैब टेक्नीशियन और फार्मासिस्टों के पद शामिल हैं।

उत्तराखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा विभाग में इस साल दस हजार पदों पर भर्ती होगी। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट और टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती वरिष्ठता के आधार पर कराने का भी निर्णय लिया गया है। डा .रावत ने गुरुवार को सर्वे चौक स्थित आईटीडीए सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहा कि विभाग में आशा, एएनएम, नर्सिंग के अधिकांश पद भरे जा चुके हैं, जबकि अन्य संवर्ग के खाली करीब 10 हजार पदों को इस साल भरने का लक्ष्य है। इसमें रुद्रपुर और पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेजों के दो हजार पद भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बेरोजगार लंबे समय से फार्मासिस्ट और टेक्नीशियन भर्ती वर्षवार मैरिट से कराने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में अब इसे भी नर्सेज भर्ती की तर्ज पर वरिष्ठता से किया जाएगा।

राज्य में आईपीएचएस मानकों के अनुसार, लैब टेक्नीशियन के 977 पद खाली चल रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य उपकेंद्रों में फार्मासिस्टों के 300 पद खत्म कर दिए गए थे जो अब बहाल किए जा रहे हैं। मेडिकल कॉलेजों में भी सौ के करीब पद खाली चल रहे है। ऐसे में फार्मासिस्ट के भी 400 के करीब पदों पर बेरोजगारों को नौकरी का मौका मिल सकता है।
डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि विभाग में सभी संवर्ग में कर्मचारियों की पदोन्नति का बैकलॉग फरवरी तक खत्म होगा। लंबे समय से दुर्गम में तैनात 100 नर्सिंग अधिकारियों को सुगम में लाया जाएगा। जबकि नए चयनित नर्सेज को दुर्गम में तैनाती दी जाएगी। 15 जनवरी तक सभी चयनित स्टाफ नर्स को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। डॉ. रावत ने कहा कि विशेषज्ञ डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए विशेषज्ञ डॉक्टरों की रिटायरमेंट उम्र 60 से बढ़ाकर 65 की जाएगी।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top