Report ring desk
हल्द्वानी। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन ने जून माह भर स्कूलों को ग्रीष्मकालीन अवकाश के तहत बंद करने का निर्णय लिया है। जुलाई से ऑनलाइन पढ़ाई दुबारा शुरू होगी।
पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष कैलाश भगत ने बताया कि हल्द्वानी शहर में नर्सरी से लेकर बारहवीं कक्षा तक 60 निजी स्कूल हैं। वर्तमान में इनमें करीब दस हजार छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं। कहा कि सरकार ने 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया है। इसे देखते हुए निजी स्कूलों में भी एक माह का ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा।
अवकाश के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई भी नहीं होगी। कहा कि 31 मई तक ऑनलाइन कक्षाएं पूर्व की तरह संचालित होंगी। ग्रीष्मकालीन अवकाश के बाद जुलाई से ऑनलाइन कक्षाएं दुबारा शुरू होंगी।

