Report ring Desk
देहरादून। उत्तराखंड के बेरोजगार युवाओं को नौकरी का सुनहरा मौका मिल रहा है। 26 मार्च को सेवायोजन विभाग की ओर से लघु रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे छह नामी कंपनियां ऑन द स्पॉट अभ्यर्थियों का चयन करेंगी।
26 मार्च को देहरादून के सर्वे चौक स्थित कार्यालय में मेले का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कंपनियां अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के आधार पर चयन करेंगी। इसमें प्रतिभाग के लिए अभ्यर्थी सोमवार से आगामी 25 मार्च तक कार्यालय परिसर में पंजीकरण करा सकते हैं। कैंप 10 एस कंपनी में फार्मासिस्ट के 12 व ड्राइवर के 12 पदों के लिए चयन होगा। होटल सेफरॉन लीफ में फ्रंट ऑफिस असिस्टेंट के दो, स्टीवर्ड के दो और रूम बॉय के दो पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
इसके अलावा फैशबॉल में हेल्पर के पांच, रबर मॉल्डर के पांच पद, सिनर्जी हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के 5, रेजीडेंट मेडिकल ऑफिसर के 1 पद, लोड शेयर नेटवर्किंग में डिलीवरी पार्टनर के 21 पद और स्पेस इंटरनेशनल में सेल्स एंड मार्केटिंग मैनेजर के 30 पदों पर चयन प्रक्रिया होगी।