मसूरी। मसूरी में सोमवार सात अक्टूबर को बड़ा हादसा हो गया। मसूरी क्लाउड एंड के पास भद्रराज मंदिर जाने वाले मार्ग पर स्कूटी गहरी खाई में गिर गई। हादसे में स्कूटी सवार 19 साल के युवक की मौत हो गई। जबकी दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस को मसूरी क्लाउड एंड से आगे भद्रराज मंदिर रोड स्कूटी के खाई में गिनरे की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर सर्विस के जवानों ने खाई में उतरकर स्कूटी सवार दोनों युवकों का रेस्क्यू किया।
पुलिस ने शिफॉन (19) पुत्र सत्तार निवासी ग्राम भुड्डी नयागांव थाना प्रेम नगर जनपद देहरादून और शहवाज( 19) पुत्र नसीबुद्दीन निवासी ग्राम भुड्डी नयागांव थाना प्रेम नगर जनपद देहरादून को उप जिला चिकित्सालय मसूरी भेजा।
जहां डॉक्टरों ने शिफॉन का मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल शहवाज को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। पुलिस के अनुसार दोनों युवक देहरादून में उत्तरांचल यूनिवर्सिटी से बीबीए और लॉ की पढ़ाई कर रहे है।