Report ring desk
नैनीताल। महिलाओं के अंडर गारमेंट चुराने वाले शोध छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कोर्ट में पेशी के बाद उसे जमानत पर छोड़ दिया गया। बताया जाता है कि युवक पूर्व में भी इस तरह की हरकत करता रहा है।
पुलिस के अनुसार तल्लीताल फांसी गधेरे क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से घर के बाहर से महिला के अंडर गारमेंट चोरी हो रहे थे। इससे परेशान महिला ने पति के साथ चोर को पकड़ने के लिए योजना बनाई।
बृहस्पतिवार को घर के बाहर महिला ने अंडर गारमेंट टांग दिए और चोर पर नजर रखने लगे। कुछ ही देर बाद उन्होंने एक युवक को अंडर गारमेंट चुराते दबोच लिया। मामले का पता चलने पर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई और आरोपी की पिटाई की।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो जांच में पता चला कि युवक कुमाऊं विवि का संगीत का शोध छात्र है। एसओ विजय मेहता ने बताया कि मल्लीताल निवासी युवक के खिलाफ 151 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जमानत पर छोड़ दिया गया।