Report ring desk
हल्द्वानी। ऑक्सीजन के गहराते संकट के बीच कुमाऊं के लिए राहत भरी खबर है। पिथौरागढ़ जिला स्थित डीडीहाट के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हवा से ऑक्सीजन बनाने वाली डिजिटल ऑक्सीजन जनरेशन मशीन (कंसंट्रेटर या मिनी ऑक्सीजन प्लांट) लगाई गई है। कुमाऊं में इस तरह की यह पहली मशीन है। 20 लीटर क्षमता की इस मशीन के लगने से कोरोना के मरीजों का ऑक्सीजन लेवल कम होने पर भी उन्हें अब हायर सेंटर नहीं भेजना पड़ेगा। है।
ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री विशन सिंह चुफाल के अनुरोध पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी द्वारा डीडीहाट के लिए हवा से ऑक्सीजन बनाने वाली डिजिटल ऑक्सीजन जनरेशन मशीन भेजी गई है।

मंगलवार को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में काबीना मंत्री चुफाल ने मशीन का शुभारंभ किया। 20 लीटर क्षमता की इस मशीन में एक साथ 20 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकती है। यह अपने आप में छोटा ऑक्सीजन प्लांट है। इस मशीन के साथ पांच छोटे कंसंट्रेटर भी उपलब्ध कराए गए हैं। इसके साथ ही सीएचसी डीडीहाट के 25 बेड ऑक्सीजन से जुड़ जाएंगे।

