यूथ

Kumaon Regiment Ranikhet में अग्निवीरों की भर्ती 20 अगस्त से

रानीखेत। अग्निवीरों की भर्ती को लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है। कुमाऊं रेजीमेंट केंद्र रानीखेत में अग्निवीर भर्ती रैली के लिए सेना की ओर से भर्ती कार्यक्रम जारी कर दिया गया है।

अग्निवीर जीडी, अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क, स्टोर कीपर और अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए 20 से 31 अगस्त तक रानीखेत में सेना के सोमनाथ मैदान में कुमाऊं मंडल की सभी जिलों की तहसीलवार भर्ती होगी। भर्ती थल सेना कार्यालय अल्मोड़ा की ओर से संपन्न कराई जा रही है।

Agniveer Bharti Rally कार्यक्रम

  • 20 अगस्त को अग्निवीर ट्रेडमैन के पदों के लिए अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल व ऊधमसिंहनगर की जिलों की सभी तहसीलों की भर्ती आयोजित की जाएगी।
  • 21 अगस्त को अल्मोड़ा, बागेश्वर नैनीताल व ऊधमसिंहनगर जनपदों की समस्त तहसीलों की भर्ती आयोजित की जाएगी।
  • 22 अगस्त को बागेश्वर जिले की सभी तहसीलों की भर्ती आयोजित होगी।
  • 23 अगस्त को नैनीताल जनपद की रामनगर, हल्द्वानी, कालाढूंगी, लालकुआ तहसीलों की भर्ती होगी।
  • 24 अगस्त को नैनीताल जिले की नैनीताल जिले की धारी, कोश्याकुटोली, बेतालघाट, नैनीताल तहसीलों की भर्ती होगी।
  • 25 अगस्त को अल्मोड़ा जनपद जनपद के भिकियासैंण, चौखुटिया, द्वाराहाट, सल्ट की भर्ती होगी।
  • 26 अगस्त को अल्मोड़ा के अल्मोड़ा, रानीखेत, लमगड़ा की भर्ती आयोजित होगी।
  • 27 को अल्मोड़ा जिले के ही जैंती, सोमेश्वर, स्याल्दे व भनोली तहसीलों की भर्ती होगी।
  • 29 अगस्त को ऊधमसिंहनगर जिले के बाजपुर, काशीपुर, जसपुर, किच्छा की भर्ती होीग।
  • 30 अगस्त को ऊधमसिंहनगर के गदरपुर, सितारगंज व खटीमा तहसीलों के युवाओं की भर्ती होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *