Uttarakhand DIPR
Report Ring
marshal e1626928863869

राव मार्शल आर्ट्स एकेडमी ने महिलाओं को बताए आत्मसुरक्षा के गुर

Report ring desk

रुद्रपुर। राव मार्शल आर्ट्स एकेडमी के द्वारा वर्चुअल माध्यम से महिला सुरक्षा पर ट्रेनिंग दी गई। इस सेशन के दौरान राव मार्शल आर्ट्स एकेडमी के डायरेक्टर रोहित यादव ने महिलाओं को सुरक्षा के गुर बताए। यादव ने बताया कि कैसे हम अपने आपको सुरक्षित रख सकते हैं। आज कल महिलाओं एवम् बालिकाओं को काम या फिर पढ़ाई के लिए घर से बाहर जाना पड़ता है। परिवार को उनकी सुरक्षा की चिंता रहती है। कार्यक्रम का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट द्वारा किया गया ।

 

marshal
सेशन के दौरान महिलाओं एवम् बालिकाओं को बिना हथियार अपने हाथों से अपनी रक्षा करने संबंधित जानकारी साझा की गई। बताया कि विषम परिस्थितियों में निहत्थे होकर रक्षा कैसे की जा सकती है।

एकेडमी के डायरेक्टर रोहित यादव ने बताया कि आज कल महिला सुरक्षा एक बड़ा विषय है। हम सबने मिलकर एक ऐसे समाज व देश का निर्माण करना है जिसमें महिलाएं एवं बालिकाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें। कार्यक्रम का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट द्वारा किया गया ।

साथ में टाटा मोटर्स एवम् आईसीडीएस के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया । कार्यक्रम में परियोजना निदेशक बिंदुवाशनी, सुपरवाइजर लीला परिहार, आशा जोशी, सुधा शर्मा, अनिता मिश्रा, उर्मिला मिश्रा, सीमा चौधरी, शिवांगी दुआ, सोनिया आर्य, सायरा बानो आदि शामिल रहे। इसके साथ सितारगंज रुद्रपुर एवं गदरपुर से लगभग 70 महिलाओं ने प्रतिभाग किया।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top