Farmer 1

किसानों का पंजाब बंद, कई जगहों पर यातायात प्रभावित

खबर शेयर करें
एमएसपी की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं किसान

नई दिल्ली। किसानों ने सोमवार को पंजाब बंद के आह्वान पर राज्य में कई स्थानों पर सडक़ें अवरुद्ध कर दीं, जिससे कई इलाकों में यातायात प्रभावित हुआ है। यह बंद सोमवार 30 दिसंबर को सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है। किसानों ने धारेरी जट्टन टोल प्लाजा पर धरना दिया, जिससे पटियाला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई।

केंद्र द्वारा प्रदर्शनकारी किसानों की मांगें नहीं मानने पर संयुक्त किसान मोर्चा और किसान मजदूर मोर्चा ने पिछले सप्ताह बंद का आह्वान किया था। अमृतसर के गोल्डन गेट पर किसान शहर के प्रवेश द्वार के पास एकत्र होने लगे, जबकि बठिंडा के रामपुरा फूल में उन्होंने सडक़ें अवरुद्ध कर दीं हैं।

किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने रविवार को कहा कि हालांकि पूर्ण बंद रहेगा, लेकिन आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी। उन्होंने कहा कि बंद सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। हालांकि, आपातकालीन सेवाएं चालू रहेंगी। फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर सैकड़ों किसान पंजाब-हरियाणा सीमा पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। पंजाब बंद के आह्वान के चलते रेलवे ने 150 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। इनमें वंदे भारत और शताब्दी जैसी प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं।

Hosting sale

वहीं किसान नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की भूख हड़ताल सोमवार को 35वें दिन में भी जारी है। दल्लेवाल ने अब तक चिकित्सा उपचार से इनकार किया है। दल्लेवाल ने कहा था कि जब तक सरकार किसानों की मांगें नहीं मान लेती, वह अपना अनशन नहीं तोड़ेंगे।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top