नई दिल्ली। ऑर्किड द इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा सानवी चौधरी का चयन राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग गेम के लिए हुआ है, जो 21 से 26 मई तक पुणे में आयोजित किया जाएगा।
उभरती हुई चैंपियन सानवी चौधरी ग्रेड 7 ने हरियाणा स्टेट स्पोट्र्स कॉम्प्लेक्स फरीदाबाद में आयोजित 23वीं हरियाणा स्टेट किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप में लाइट कॉन्टैक्ट फाइट में स्वर्ण पदक और पॉइंट फाइट में रजत पदक जीता था। सानवी ने ऑर्किड द इंटरनेशनल स्कूल, साउथ सिटी 1 में आयोजित जिला किकबॉक्सिंग चैंपियनशिप से इस स्टेट चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया। जहां उसने दोनों स्पर्धाओं में स्वर्ण पदक हासिल किया।
यह टूर्नामेंट हरियाणा स्टेट किकबॉक्सिंग एसोसिएशन द्वारा वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन की मदद से आयोजित किया जाता है। वाको इंडिया युवा मामले और खेल मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण।ज्ञव् अंतर्राष्ट्रीय समिति और अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक संघ से संबद्ध है। इसमें हरियाणा के सभी जिलों से 400 से अधिक खिलाडियिों ने भाग लिया।


