प्रधानमंत्री मोदी के नाम से की गई पहली पूजा
Report ring Desk
अनुष्ठान और वैदिक मंत्रोच्चार के साथ ही तीर्थयात्रियों के लिए केदारनाथ मंदिर के कपाट खुल गए हैं। आज सुबह 6 बजकर 25 मिनट पर जय केदार के जयकारों के साथ भगवान केदारनाथ के कपाट भक्तों के दर्शनार्थ खुल गए हैं। बाबा की पंचमुखी मूर्ति केदार मंदिर में विराजमान की गई। विधिविधान और धार्मिक परंपराओं के तहत भगवान केदारनाथ के कपाट खोले गए। मंदिर के कपाट खुलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से पहली पूजा की गई। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूजा-अर्चना कर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया।
इससे पहले 3 मई को गंगोत्री धाम और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के अवसर पर खोले गए थे, जिससे चार धाम यात्रा 2022 की शुरुआत भी हुई थी। श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खुलने से कुछ घंटे पहले सीएम धामी ने ट्विटर पोस्ट के जरिए श्रद्धालुओं का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि उनकी सरकार सुरक्षित यात्रा मुहैया कराएगी। इस बीच कोविड-19 महामारी को देखते हुए तीर्थयात्रियों के लिए राज्य सरकार ने चार धाम यात्रा 2022 की संख्या की दैनिक सीमा तय की है। अधिकारियों ने केदारनाथ मंदिर के लिए दैनिक सीमा 12 हजार और बद्रीनाथ के लिए 15 हजार रखी है। हालांकि उत्तराखंड सरकार ने कहा है कि चार धाम यात्रा के लिए निगेटिव टेस्ट रिपोर्ट या कोविड-19 टीकाकरण प्रमाणपत्र अनिवार्य नहीं है।