Report ring desk
देहरादून। प्रदेश में हर राशन कार्ड पर जुलाई तक 20 किलो अनाज मिलेगा। इसमें 10 किलो गेंहू और 10 किलो चावल दिया जाएगा। यह राशन अगले महीने जून से दिया जाएगा। इस संबंध में सचिव खाद्य सुशील कुमार ने आदेश जारी कर दिया है।
वर्तमान में राज्य खाद्य योजना के तहत प्रति राशन कार्ड धारकों को11 रुपये प्रति किलोग्राम के हिसाब से ढाई किलो चावल और आठ रुपये 60 पैसे प्रति किलोग्राम के हिसाब से पांच किलो गेहूं दिया जा रहा है।
कोविड महामारी को देखते हुए राज्य खाद्य योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को तीन महीनों के लिए आठ रुपये 60 पैसे प्रति किलो के हिसाब से दस किलो गेहूं और 11 रुपये किलो के हिसाब से दस किलो चावल दिया जाएगा। अगले महीने एक जून से 20 किलो अनाज दिया जाएगा।