देहरादून। उत्तराखंड में समूह ग के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञप्ति जारी हो गई है। प्रदेश में 416 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी )ने विज्ञप्ति जारी कर दी है। युवाओं को इन पदों पर आवेदन करने के लिए 15 मई तक का समय दिया गया है।
UKSSSC ने भर्ती के लिए अपनी वेबसाइट पर विज्ञप्ति जारी कर दी है। विज्ञप्ति के अनुसार युवा आयोग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आयोग ने ऑनलाइन आवेदन की तिथि 15 अप्रैल रखी है। यानी युवा 15 अप्रैल से इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं और ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2025है। जबकि आवेदन पत्र में संशोधन करने की तिथि 18 मई से 20 मई के बीच तय की गई है।
आयोग ने भारती के लिए लिखित परीक्षा की अंतिम तिथि 27 जुलाई 2025 तय की है. इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.sssc.uk.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

इन पदों के लिए निकली भर्ती
- राजभवन सचिवालय में सहायक समीक्षा अधिकारी के तीन पद।
- उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग में व्यक्तिक सहायक के तीन पद।
- महिला कल्याण विभाग में सहायक अधीक्षक के पांच पद।
- राजस्व विभाग में राजस्व उप निरीक्षक पटवारी के 119 पद।
- राजस्व विभाग में राजस्व उप निरीक्षक लेखपाल के 61 पद।
- ग्रामीण विकास विभाग में ग्राम विकास अधिकारी के 205 पद।
- पंचायती राज विभाग में ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के 16 पद।
- उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में स्वागती के तीन पद।
- उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद में सहायक स्वागति के एक रिक्त पद पर भर्ती की जानी है।
- इस तरह उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग कल 416 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। भर्ती में आयु सीमा 21 साल से 42 साल तक रखी गई है और इसमें शैक्षिक अर्हता स्नातक रहेगी। हालांकि विभिन्न पदों पर अलग.अलग शर्तें रखी गई हैंए जिसकी जानकारी युवा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

