Report Ring News
जापान में प्रधानमंत्री बदलने जा रहे हैं। इस तरह योशिहिदे सुगा की जगह फुमियो किशिदा जापानी पीएम का पद संभालेंगे। किशिदा पूर्व में विदेश मंत्री भी रह चुके हैं। समाचार एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक जापान के वैक्सीन मंत्री तारो कोनो को प्रधानमंत्री की जिम्मेदारी संभालने का अवसर नहीं मिलेगा।

बताया जाता है कि जापान की सत्ता संभाल रही लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी(एलडीपी) ने बुधवार को पूर्व विदेश मंत्री फुमियो किशिदा को प्रधानमंत्री के रूप में चुनने का फैसला किया। ध्यान रहे कि वे निवर्तमान नेता और पीएम योशिहिदे सुगा का स्थान लेंगे, जिन्होंने सिर्फ एक साल के भीतर ही इस्तीफा दे दिया था।
वैसे जापानी प्रधानमंत्री पद के लिए उक्त दो उम्मीदवारों के बीच मुख्य मुकाबला था। लेकिन दौड़ में कुल चार उम्मीदवार शामिल थे, जिनमें दो महिलाएं भी थीं। उनके नाम हैं, साने ताकाइची और सेइको नोडा। अगर इन दोनों महिलाओं में से कोई एक भी पार्टी की वोटिंग में जीतने में कामयाब रहती तो वो जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनतीं।

