Report ring desk
रामनगर। अब हाथी भी जिम में कसरत कर बाॅडी बनाएंगे। कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ हाथी कैंप में जिम बनाया जा रहा है। इसमें हाथी कसरत कर फिट रहेंगे। जिम में बाल से लेकर टायर रिंग, मिट्टी के ढेर मौजमस्ती करेंगे। राजाजी रिजर्व के बाद कार्बेट रिजर्व में यह जिम खोला जा रहा है।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ रेंज में हाथी कैंप है। फरवरी 2017 में इस कैंप में कर्नाटक से नौ हाथियों को लाकर रखा गया है। इनमें कचंभा नामक हथिनी ने दो अगस्त 2018 को नर हाथी को जन्म दिया था।
हाथियों के इस कैंप में मेडिकल ट्रीटमेंट, खाने-पीने की सुविधा होती है। जिम खोलने का मकसद हाथियों को प्राकृतिक माहौल देना है, ताकि वे स्वाभाविक तौर पर तमाम गतिविधियां कर सकेंगे। इसमें हाथी स्वस्थ्य भी रहेंगे।
कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल बताते हैं कि हाथियों की फिटनेस को देखते हुए जिम्नेजियम बनाया जा रहा है। जिम्नेजियम में हाथियों को प्राकृतिक माहौल दिया जाएगा। इसमें वे खेलकूद करने के साथ तमाम गतिविधियां कर सकेंगे।