हल्द्वानी। भाजयुमो और विहिप पदाधिकारी पर मुकदमे से गुस्साए हिंदूवादी संगठनों ने सोमवार को कोतवाली में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए नारेबाजी की। एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के निष्पक्ष जांच के आश्वासन पर कार्यकर्ता लौट गए।
27 सितंबर को छड़ायल में माड्यूलर किचन कारोबारी नूर मोहम्मद के घर में तोड़फोड़ करने और वाहन फूंकने के मामले में पुलिस ने भाजयुमो के प्रदेश मंत्री विपिन पांडे, विहिप के जिला मंत्री गिरीश पांडे समेत 200 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है। नूर मोहम्मद की पत्नी रेहाना की तहरीर पर यह कार्रवाई हुई थी। इस मामले में सोमवार को विहिप, हल्द्वानी बचाओ संघर्ष समिति, गो रक्षा समेत कई दलों के कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर हंगामा किया। कहा, हम तोड़फोड़ के पक्ष में नहीं हैं। माहौल खराब करने और तोड़फोड़ करने वालों पर कार्रवाई की जानी चाहिए।