Report ring desk
देहरादून। प्रदेश में कोरोना का कहर थम नहीं रहा है। बीते 24 घंटे में 116 मरीजों की मौत हो गयी जबकि 5775 संक्रमित मरीज सामने आए है। वहीं, 4483 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया। राज्य में सक्रिय मामले 79379 पहुंच गए हैं। शुक्रवार को सबसे अधिक सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी में 20 की मौत हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक देहरादून जिले में 1583 कोरोना मरीज मिले हैं। हरिद्वार में 844, ऊधमसिंह नगर 692, नैनीताल में 531, टिहरी में 349, पौड़ी में 359, रुदप्रयाग में 285, अल्मोड़ा में 267, उत्तरकाशी में 286, पिथौरागढ़ में 225, चमोली में 201, चंपावत में 115, बागेश्वर जिले में 38 संक्रमित मिले हैं।