देहरादून। उत्तराखंड में कल यानी 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में कक्षा 6 और कक्षा 9 के परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा 347 केंद्रों में आयोजित की जाएगी और इस परीक्षा में 93577 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
अपर निदेशक के अनुसार इस परीक्षा में कक्षा 6 के 28558 और कक्षा 9 के 65019 परीक्षार्थी शामिल होंगे। विकासखंड स्तर पर परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों के 10 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का चयन छात्रवृत्ति के लिए किया जाएगा। चयनित छात्रों को कक्षा 6 में 7200 और कक्षा 7 में 8400, कक्षा 8 में 9600 तथा कक्षा 9 में 10800 एवं कक्षा 10 में 10800 रूपए वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाएगी। पूर्व में मौसम खराब होने व अन्य कारणों से दो बार परीक्षा स्थगित हो चुकी है।







Leave a Comment