यात्री तीन दिन कर सकेंगेमुफ्त सफर, सेल्फी प्रतियोगिता भी
Report ring Desk
नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इंद्रप्रस्थ बस डिपो से इलेक्ट्रिक बसों की पहली खेप को हरी झंडी दिखाई। दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन के लिए 1०0 जेबीएम इको-लाइफ इलेक्ट्रिक बसों को लाया गया है। इस अवसर पर परिवहन मंत्री एवं डीटीसी के चेयरमैन कैलाश गहलोत, डीटीसी के प्रबंध निदेशक नीरज सेमवाल और जेबीएम ऑटो लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एवं वाइस चेयरमैन निशांत आर्य भी मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि 26 मई तक सभी के लिए इलेक्ट्रिक बसों में सफर फ्री है। एक महीने में परिवहन बेड़े में 150 इलेक्ट्रिक बसें और शामिल की जाएंगी। एक साल में 2000 ई-बसें सड़कों पर होंगी। दिल्लीवासियों की सुविधा के लिए 600-700 अतिरिक्त सीएनजी बसें भी आएंगी। प्रदूषण के खिलाफ जंग में यह बहुत बड़ी शुरुआत है। दावा किया कि 10 साल में कार्बन डाई ऑक्साइड के उत्सर्जन में 3.30 लाख टन की कमी आएगी। अब दिल्ली के बेड़े 7200 बसें हो गई हैं, जो दिल्ली के इतिहास में सर्वाधिक वृद्धि हैं।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सेल्फी प्रतियोगिता शुरू की। उन्होंने कहा कि आपकी ही बसें हैं। इनमें खूब सफर करें। अपील की है कि बस के अंदर एक सेल्फी लेकर उसे रुप्तपकमम्इने पर पोस्ट कर दें। यह पोस्ट कोई भी 30 जून तक कर सकता है। सेल्फी प्रतियोगिता के तीन विजेताओं को आई पैड दिया जाएगा। यह प्रतियोगिता सोशल मीडिया पर चलाई जाएगी। पोस्ट की गई सेल्फी पर सर्वाधिक लाइक और शेयर किए जाने वाले तीन प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। इन्हें दिल्ली सरकार की तरफ से इनाम के तौर पर आई पैड दिया जाएगा।
इससे पहले इस साल जनवरी में जेबीएम की इको-लाइफ इलेक्ट्रिक बस को राजधानी में ट्रायल के तौर पर उतारा गया था। इन बसों में परिचालन में करीब 1,000 टन के बराबर कार्बन डाईऑक्साइड की कमी आती है। इन बसों मे फास्ट चार्जिंग लिथियम-आयन बैटरियां लगी हैं और इनमें रियल टाइम पैसेंजर इन्फॉर्मेशन सिस्टम, आपात स्थिति के लिए पैनिक बटन, ऑटोमेटिक बस व्हीकल लोकेशन सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, जन शिकायत प्रणाली, स्टॉक रिक्वेस्ट बटन जैसे सभी आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं।