हल्द्वानी। टांडा रोड पर संजय वन के पास दर्दनाक हादसा हो गया। बुधवार रात एक कार आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई जबकि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुद्रपुर के जिला अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवक हल्द्वानी में शादी समारोह में शामिल होने आए थे।
जानकारी के अनुसार, बुधवार को रुद्रपुर निवासी छह युवक हल्द्वानी में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। रात करीब साढ़े आठ बजे रुद्रपुर लौटते समय टांडा जंगल में संजय वन के पास उनकी कार आगे चल रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर.ट्रॉली लेकर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायल युवकों को रुद्रपुर जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने कार सवार आवास विकास निवासी 32 वर्षीय विनोद तिवारी और 24 वर्षीय शशांक सुयाल को मृत घोषित कर दिया। जबकि उनके साथी उमेश भट्ट, कमल, अमन और उमेश सिंह को हायर सेंटर रेफर कर दिया। विनोद और सशांक सिडकुल की एक कपनी में काम करते थे। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है।

