big boss

 बिग बॉस 2020 : फिर से शुरू हो रहा है कलर्स चैनल पर

खबर शेयर करें

Report ring desk

नई दिल्ली।  बिग बॉस 2020 कलर्स चैनल पर फिर से शुरू हो रहा है। नाट्य, रोमांच और उत्साह से भरपूर यह रियलिटी शो एक बार फिर अपने दर्शकों को मनोरंजन की अनूठी दुनिया में लेकर जाएगा। सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले इस शो के नए सीजन के लिए कलर्स ने भारत के सबसे बड़े इस्पोर्ट्स और मोबाईल गेमिंग प्लेटफार्म मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) के साथ प्रेजेंटिंग पार्टनर के रूप में साझेदारी की है।

इस साझेदारी के बारे में वायाकॉम18 के नेटवर्क सेल्स के हेड  महेश शेट्टी ने कहा, “बिग बॉस मनोरंजन जगत के सबसे अग्रसर रियलिटी शोज् में से एक है और कई क्षेत्रों के कई तरह के लोग इसे खूब पसंद करते हैं। अपनी भारी लोकप्रियता के कारण यह शो स्पॉन्सर्स के लिए मार्केटिंग का सबसे पसंदीदा जरिया बना है।

मोबाइल प्रीमियर लीग (एमपीएल) के वीपी – ग्रोथ एंड मार्केटिंग अभिषेक माधवन ने बताया, “बिग बॉस भारत में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले रियलिटी शोज् में से एक है है।

Follow us on Google News Follow us on WhatsApp Channel

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

  • Rating

Scroll to Top