Report ring desk
हल्द्वानी। सोनी टीवी के चर्चित शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) में हल्द्वानी की थालसेवा भी नजर आएगी।

8 जनवरी,शुक्रवार को प्रसारित होने वाले शो में कर्मवीर योद्धा कार्यक्रम में 5 रुपए में जरूरतमंदों को भोजन देने का सेवा कार्य करने वाले नोएडा के दादी की रसोई के संचालक अनूप खन्ना के सेवा कार्यों के साथ-साथ थालसेवा हल्द्वानी की क्लिपिंग भी दिखाई जाएगी। इसके लिए हल्द्वानी थालसेवा की लाइव शूटिंग का कार्य भी कराया गया है।
लिटिल मिरकल्स फाउंडेशन के प्रमुख दिनेश मानसेरा ने बताया कि थालसेवा को केबीसी ने अपने कार्यक्रम में शामिल किया , यह उनके लिए गर्व की बात है।

