देहरादून। विधानसभा का बजट सत्र का आज से शुरू हो रहा है। सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के साथ सत्र की शुरुआत होगी। विधानसभा का बजट सत्र आज 26 फरवरी से एक मार्च तक चलेगा।
साेमवार को सुबह 11 बजे से विस का बजट सत्र शुरू होगा। इसके बाद राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) का अभिभाषण होगा। पहले दिन अभिभाषण के अलावा अन्य कोई विधायी कार्य नहीं होंगे। राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित हो जाएगी। भोजनावकाश के बाद तीन बजे से फिर से सदन चलेगा।

